मुंबई, महाराष्ट्र: प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनुराग सिंह ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Border 2 को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की। इस मौके पर डायरेक्टर अनुराग सिंह ने कहा कि जो रिएक्शन दर्शकों की तरफ से आ रहे है, वही हमारी चाहत है। लोग फिल्म से भावनात्मक तौर पर जुड़ रहे हैं और नंबर से कहीं ज्यादा यही हमारे लिए सबसे खास है। अनुराग सिंह ने कहा कि दर्शकों के रिएक्शन हमारे लिए बहुत अहम है। उन्होंने यह भी बताया कि Border 2 बिना एक्टर सनी देओल के हम कल्पना भी नहीं कर सकते, लेकिन कहानी में नए और युवा एक्टर्स की जरूरत थी, इसलिए वरुण, अहान और दिलजीत को कास्ट किया गया। म्यूजिक के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि हम ओरिजिनल म्यूजिक का फील बिगाड़ना नहीं चाहते थे। इसलिए सिंगरप मनोज मुंतशिर, अनु मलिक और सोनू निगम ने म्यूजिक पर कड़ी मेहनत की और इसका नतीजा यह रहा कि म्यूजिक के लिए किसी भी तरह की कोई ट्रोलिंग नहीं हुई।
#Border2 #AnuragSingh #BhushanKumar #Varun #Ahan #Diljit #SunnyDeol #Bollywood #FilmRelease #EmotionalConnect #MusicLovers #OriginalSoundtrack #ManojMuntashir #AnuMalik #SonuNigam #YoungActors #AudienceReaction #MovieSuccess #BoxOffice #FilmPromotion #FilmInterview #IndianCinema #IANS