IANS Exclusive: मेहंदी सेरेमनी के मौके पर Avika Gor और Milind Chandwani ने शेयर की अपनी खुशियां

IANS INDIA 2025-09-28

Views 528

टीवी जगत की एक्ट्रेस अविका गौर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ इन दिनों शादी की रस्मों में बिजी हैं। अविका और मिलिंद ने मेहंदी सेरेमनी के खास मौके पर IANS के साथ अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस रस्म की तैयारी की। अविका ने कहा, "हम दोनों खुद को ब्लेस्ड मानते हैं कि हम पूरी दुनिया के सामने इतना बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।" मिलिंद ने कहा, "अविका चाहती थीं कि वो अपने इन खास पलों में इंडिया को शामिल करें, और इससे अच्छा क्या हो सकता है कि पूरा इंडिया 'पति पत्नी और पंगा' के सेट से ये शादी देख सकते हैं।" इसके अलावा उन्होंने बताया कि ये आइडिया किसका था। 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर अपनी रियल शादी की रस्मों की खुशी जाहिर करते हुए अविका और मिलिंद ने इंडियन ऑडियंस का धन्यवाद किया।
.
#AvikaGaur #MilindChandwani #TVActress #WeddingRituals #MehndiCeremony #RealWedding #PatiPatniAurPanga #IndianTV #WeddingPreparation #LoveStory #CelebrityWedding #IndianAudience #SpecialMoments #WeddingCelebration #CoupleGoals #SetLocation #TraditionalCeremony #WeddingAnnouncement #Happiness #Engagement #BollywoodTV #WeddingVibes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS