IANS Exclusive: Amaal Mallik ने बिग बॉस हाउस के अपने सफर को IANS के साथ किया शेयर

IANS INDIA 2025-12-13

Views 2

मुंबई, महाराष्ट्र: म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने बिग बॉस के सीजन 19 के घर में अपने सफर को लेकर IANS के साथ खुलकर बात की और कहा कि ये शो उनके लिए खुद को समझने और स्ट्रांग बनने का जरिया बना है। उन्होंने बताया कि शो में जाने का फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया था, ताकि लोग उन्हें असली रूप में जान सकें। अमाल ने ये भी मानी कि घर के अंदर उनसे कुछ गलतियां हुईं, जिसके लिए उन्हें अफसोस है। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में उन्हें सच्चे दोस्त मिले और बाकी सब गेम का हिस्सा था। अमाल ने आने वाले समय में नए सॉन्ग और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स के साथ वापसी करेंगे और साथ ही उन्होंने अपने फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया। बातचीत की आखिर में उन्होंने कहा, कि बिग बॉस हाउस में जो दिखा वही उनकी असली शख्सियत है।


#BiggBoss19 #AmalMalik #RealityShow #MusicComposer #TVShow #CelebrityLife #Housemates #FriendshipGoals #LifeLessons #EntertainmentNews #MusicProjects #NewSong #FanLove #PersonalJourney #SelfDiscovery #BollywoodBuzz #FameGame #CompetitionMode #EmotionalRide #ShowExperience #ComebackTime #TruePersonality #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS