IANS Exclusive: Rachit Singh ने IANS के साथ शेयर किया एक्टिंग कोच से एक्टर तक motivational सफर

IANS INDIA 2025-10-31

Views 6

मुंबई, महाराष्ट्र: IANS के साथ खास बातचीत में एक्टर रचित सिंह ने अपने मोटिवेशनल सफर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वे एक एक्टिंग कोच से लेकर कैमरे के सामने आए और एक्टर बने। मुंजिया, तैश और थम्मा जैसी फिल्मों में काम कर चुके रचित बताते हैं कि उनके लिए एक्टिंग में आना एक स्वाभाविक बदलाव था, जो सीखने, सही वक्त और अपनी समझ से हुआ। उन्होंने हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा और डायरेक्टर आदित्य के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए और बताया कि एक कलाकार के लिए भरोसा, क्रिएटिविटी औरस्पॉन्टेनियस एक्टिंग कितनी जरूरी हैं। अपने 10 साल के एक्टिंग कोच के करियर को याद करते हुए रचित ने बताया कि टीचिंग ने उन्हें एक आर्टिस्ट के तौर पर बहुत कुछ सिखाया और उनकी सोच को निखारा है। अब वे पूरी तरह से एक्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं। रचित ने अपनी अब तक की यात्रा और हालिया सफलता से मिली पहचान के लिए धन्यवाद किया और कहा कि यह सफर अभी शुरू ही हुआ है।

#RachitSingh #Actor #ActingCoach #Bollywood #Munjiya #Taish #Dange #Thamma #HarshvardhanRane #SonamBajwa #Aditya #Creativity #Trust #Instinct #Performance #ActingJourney #FilmIndustry #UpcomingFilm #Gratitude #Success #Inspiration #Cinema

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS