जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हुआ भीषण हिमस्खलन प्रकृति की ताकत और उसकी चेतावनी दोनों को उजागर करता है। गांदरबल जिले के सरबल इलाके में देर रात अचानक पहाड़ से टूटी बर्फ की विशाल लहर ने घरों और होटलों को अपनी चपेट में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में कुछ ही सेकंड में पूरा इलाका सफेद गुबार में डूबता नजर आता है। राहत की बात यह रही कि किसी जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन भारी संपत्ति क्षति की आशंका है। लगातार बारिश, बर्फबारी और बढ़ते तापमान ने खतरा बढ़ाया है। यह घटना सतर्कता की सख्त जरूरत को दर्शाती है।
#SonmargAvalanche #SonamargAvalanche #KashmirAvalanche #GanderbalAvalanche #SarbalAvalanche #JammuKashmirAvalanche #KashmirSnowfall #KashmirWeather #WinterInKashmir #SnowSlide #SnowDustCloud #NaturalDisaster #AvalancheAlert #JammuKashmirNews