बॉलीवुड अभिनेता Aamir Khan की बेटी Ira हाल ही में एक मैराथन में शामिल हुईं, लेकिन उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। इरा ने मैराथन के दौरान आरामदायक और स्पोर्ट्स आउटफिट पहना था, जिसे लेकर कुछ यूज़र्स ने गलत टिप्पणियां कीं। वहीं कई लोगों ने इरा का समर्थन भी किया और कहा कि मैराथन में कंफर्ट सबसे जरूरी होता है, न कि दिखावा। Watch Out
#IraKhan #AamirKhan #MarathonRun #Entertainmentnews #FilmiBeat
~HT.178~