समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि सरकार अधर्म के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि एक शंकराचार्य का अपमान किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है। बीजेपी नेताओं से लेकर अधिकारी भी इसे सही नहीं मान रहे, बस बोलने से डर रहे है । अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। बीजेपी की मानें तो अखिलेश यादव को तुष्टिकरण नहीं करना चाहिए, ये राजनीति नहीं चलती है उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है।