BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र की राजनीति में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) चुनाव 2026 ने इतिहास रच दिया। एशिया की सबसे अमीर नगर निकाय में 45 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। 1970-80 के दशक से ठाकरे परिवार की पकड़ वाली बीएमसी में इस बार बीजेपी ने 115+ सीटों पर कब्जा जमाया, जो विकास, हिंदुत्व और महिला-केंद्रित योजनाओं की जीत मानी जा रही है। लेकिन क्या राज्य सरकार की 'लाड़की बहिन योजना' ( Ladki Bahin Yojana ) के ₹1500 की किस्त ने महिला वोटर्स को प्रभावित किया? क्या यह चुनाव से ठीक पहले का 'मास्टरस्ट्रोक' था? और ठाकरे ब्रदर्स (उद्धव-राज) की जोड़ी क्यों क्लीन बोल्ड हो गई?
#bmcelectionresult #bmcresult #bmcelection2026 #mahayuti #maharashtranews #bjp #shivsena
~HT.96~ED.106~