बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा के लिए बड़ा ऐलान किया...उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करने वाली है..अपने जन्मदिन के मौके पर एक प्रेस क़ॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि किसी और दल के साथ गठबंधन करने पर बीएसपी को ही नुकसान होता है। मायावती के इस ऐलान के बाद सियासी गरमी बढ़ गई है...मायावती के इस ऐलान के बाद एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जबकि कांग्रेस मायावती को कन्फ्यूज़्ड बता रही हैं...कांग्रेस के मुताबिक मायावती को पहले कन्फ्यूजन से बाहर निकलना होगा और विचारधारा स्पष्ट करनी होगी।
#Mayawati, #BahujanSamajParty, #UttarPradeshpolitics, #2027UttarPradeshassemblyelections, #Mayawati70thbirthdaycelebration, #BSPsoloelectionstrategy, #BrahmincommunitysupportBSP, #BlueBookreleaseMayawati