Sunil Grover as Aamir Khan: हाल ही में मशहूर कमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा शो में आमिर खान की नकल उतारते हुए नजर आए. इतनी सटीक और हूबहू नकल देखकर लोग सुनील के फैन हो गए. कई स्टार्स और खुद आमिर खान ने सुनील की मिमिक्री का तारीफ की. इस बीच एक वीडियो में आमिर खान और सुनील ग्रोवर एकसाथ डबल रोल में नजर आए. ये वीडियो काफी मजेदार था, जिसमें वीर दास आमिर खान को पहचानने में गलती कर देते हैं.
#SunilGrover, #AamirKhan, #MimicryKing, #ViralVideo, #CollaborationVideo, #ComedyVideo, #SocialMediaBuzz, #AamirKhanProduction, #BollywoodNews, #FunnyVideo, #EntertainmentNews, #HindiCinema, #ViralClips
~PR.115~ED.120~