'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है, जिसमें रुपाली चिल्ड्रन्स डे के खास मौके पर अपने इनर चाइल्ड को एंजॉय करती नजर आ रहीं हैं। वीडियो में उनके साथ उनके कजिन्स भी दिख रहे हैं जो एक्ट्रेस के साथ मिलकर जमकर मस्ती करते नजर आए। रूपाली ने वीडियो के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा जिसमें वे अपने इनर चाइल्ड को चिल्ड्रन्स डे विश करती दिखीं। इसके अलावा कैप्शन में उन्होंने अपनी मां और मासी का भी जिक्र किया है जो उनके इस भस्ती भरे अंदाज को टकटकी लगा के निहारते दिख रहे हैं। फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी इस मस्ती और इनर चाइल्ड के फन को खूब पंसद करते दिख रहें हैं और अलग-अलग रिएक्शन के साथ प्यार लुटा रहे हैं।
#RupaliGanguly #Anupamaa #ChildrensDay #InnerChild #FunVideo #CousinsTime #FamilyFun #UnfilteredJoy #NoMakeupLook #ViralVideo #HappyMoments #RealityShowVibes #SocialMediaPost #FansLove #CelebrationMode #ChildhoodMemories #TVActress #IndianTelevision #EntertainmentNews #FeelGoodVibes #PositiveEnergy #TrendingNow