फिल्म की शूटिंग के चलते Ananya Panday पहुंची आगरा, simple look के साथ शेयर की ताज की खूबसूरत झलकियां

IANS INDIA 2025-07-30

Views 11

बॉलीवुड की पॉपुलर पर्सनालिटी अनन्या पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी लाइफ की झलकियों को शेयर करती हैं, जिन पर उनके चाहने वाले खूब प्यार लुटाते दिखते हैं। वो अपनी पोस्ट में ज्यादातर फैमिली के साथ वक्त गुजारतें दिखती हैं। हाल ही में अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए आगरा के ताजमहल पहुंची हैं, जिसकी कुछ खूबसूरत झलकियों को अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस प्यार की मिसाल माने जाने वाले ताजमहल के सामने अपने सिंपल लुक के साथ पोज देती नजर आईं। तस्वीरों में उन्होंने mustard yellow और deep blue printed वन पीस ड्रेस को वियर किया हुआ है। वहीं सिंपल पेंडेंट को अनन्या ने स्मॉल एंड क्यूट इयरिंग के साथ पेयर किया। फॉटोज में सादगी भरे अंदाज और अपनी प्यारी स्माइल के साथ अनन्या ताज की खूबसूरती को निहारती दिखीं। आपको बता दें, एक्ट्रेस Comedy एंड Romantic फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri की शूटिंग में व्यस्त हैं जो 26 फरवरी 2026 रिलीज होगी।

#AnanyaPanday #JackieShroff #Bollywood #BollywoodActress #BollywoodActor #FilmShoot #OnSet #GuessWho #Shooting #VeteranStar #Iconic #Bhidu

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS