Watch Video: स्वर्णनगरी के बाशिंदों के दिन भर उमस ने छुड़ाए पसीने

Patrika 2025-06-14

Views 139

स्वर्णनगरी के बाशिंदों ने मौसम की पलटी का प्रत्यक्ष दीदार किया है। एक दिन पहले जहां प्रचंड गर्मी और लू के चलते पारा 46.9 डिग्री के उच्च स्तर पर पहुंचा हुआ था, वहां शनिवार को यह एकदम से 8.2 डिग्री गिर कर 38.7 डिग्री तक सिमट गया। दरअसल, मौसम चक्र में यह बदलाव अलसुबह बूंदाबांदी से आया। उसके बाद दिनभर आकाश में बादल छाए रहे और सूरज उनकी ओट में ही छिपा रहा। जिससे पारा तो भरपूर ढंग से गिरा लेकिन हवा थमी रही। इस वजह से लोग बारिश का इंतजार करते हुए पसीने में नहाने को मजबूर हो गए। वातावरण में नमी इतनी ज्यादा थी कि दुपहिया वाहन चलाने के दौरान पसीने छूटते रहे। यही स्थिति घरों व दुकानों में पंखों व कूलरों के आगे बैठने के दौरान रही। सूर्य की किरणों के धरती तक नहीं पहुंचने के चलते हीटवेव से शहरवासियों के साथ आए हुए ग्रामीणों व अन्य लोगों को छुट्टी मिली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS