Kanshi Ram को लेकर दिए Akhilesh Yadav के बयान पर BSP ने किया पलटवार

IANS INDIA 2025-04-13

Views 19

दिल्ली: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कांशीराम के चुनाव जीतने को लेकर दिए गए बयान पर बसपा के विचारक और नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि अखिलेश यादव जी जो बात कह रहे हैं वह तथ्यहीन है। पहले तो मैं इस बात को स्पष्ट कर दूं कि जिस वक्त की घटना वो बता रहे हैं उस वक्त वो राजनीति में सक्रिय नहीं थे, जब मुलायम सिंह पार्टी में थे। वह अगर यह सोचते हैं कि इस तरीके के भ्रामक प्रचार करके वह दलित और शोषित वंचित वर्ग की सहानुभूति बटोर लेंगे तो ये उनकी गलतफहमी है। बसपा बहन मायावती जी के और उससे पहले कांशीराम जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलने वाली पार्टी है लेकिन इस प्रकार जो अखिलेश यादव के बयान हैं वो भ्रम फैलाते हैं, झूठ बोलते हैं, उन्हें झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए।

#AkhileshYadav #SudhindraBhadoria #Mayawati #KanshiRam #BSP #SP #DalitPolitics #IndianPolitics #FalseClaims #PoliticalDebate #UttarPradeshPolitics

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS