swm news...यहां रातों-रात बदल दिया पार्किंग का बोर्ड, चुप्पी साधे बैठे अधिकारी

Patrika 2025-03-01

Views 115

सवाईमाधोपुर. यहां बजरिया में सब्जी मण्डी के पास स्थित खाली भूमि पर इन दिनों अजीबोगरीब खेल चला रहा है। नगरपरिषद ने करीब एक साल पहले पार्किंग के नाम पर यहां की जमीन को खाली कराया था और यहां वाहन पार्किंग बनाना प्रस्तावित था। इसके बाद सर्दी के मौसम में बिसायतियों की दुकाने लग गई थी। करीब चार माह बाद बिसायती यहां से अन्यत्र चले गए है। इसके बाद अब रातो-रात ही इस भूमि का बोर्ड ही बदल दिया है। वर्तमान में यहां मीणा समाज से संस्थान की सम्पत्ति का बोर्ड लगा दिया है।
पूर्व में नगरपरिषद की पार्किंग का लगा था बोर्ड
यहां पूर्व में यह सम्मत्ति नगरपरिषद पार्किंग की है का बोर्ड लगा था। ऐसे में यहां ऊनी कपड़ों की दुकाने लगी थी। करीब चार माह तक दुकानदारों ने यहां दुकाने लगाई। लेकिन अब सर्दी की विदाई के साथ ही बिसायती यहां से चले गए है। इससे जगह खाली होने के साथ ही बोर्ड भी बदल गया है। नगरपरिषद की पार्किं के स्थान पर अब यहां मीणा समाज सेवा संस्थान के नाम से बोर्ड लगा दिया है।
आखिर क्या है विवाद
सब्जी मण्डी रोड पर संचालित इस भूमि पर पूर्व में कच्ची बस्ती के लोग निवास करते थे। ऐसे में बस्ती के लोगों ने जगह-जगह डेरे डाल रखे थे, मगर करीब एक साल पहले नगरपरिषद प्रशासन ने उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया है। अतिक्रमण हटाते ही नगरपरिषद व मीणा समाज सेवा संस्थान के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। नगरपरिषद ने यह भूमि अपनी बताते हुए इस पर पार्किंग बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी और पार्किंग के नाम से बोर्ड भी लगा दिया था। उधर,इस मामले में मीणा सेवा संस्थान के उक्त भूमि को लेकर कोर्ट में चले गए थे। अब यहां कुछ दिन पहले मीणा सेवा संस्थान का बोर्ड लगा दिया है।
चुप्पी साधे बैठी नगरपरिषद
नगरपरिषद ने सब्जी मण्डी रोड पर इस भूमि को पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय किया था और यहां से अतिक्रमण को भी हटवा दिया। अब पािर्कंग के बोर्ड की जगह मीणा सेवा संस्थान का बोर्ड लगाने के बाद भी नगरपरिषद के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है। ऐसे में फिलहाल उक्त भूमि का कोई निस्तारण नहीं हो पाया है।

इनका कहना है...
सब्जी मण्डी के पास स्थित भूमि पर पार्किंग स्थल बनाया जाना प्रस्तावित है। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। मीणा सेवा संस्थान का बोर्ड लगा है तो इसको दिखवाता हूं।
नरसी मीणा, कार्यवाहक आयुक्त, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS