Anant Singh Firing Case:अनंत सिंह पर हमले के आरोपों पर Sonu Kumar की सफाई | वनइंडिया हिंदी

Views 15

बिहार (Bihar)के मोकामा (Mokama)में पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh)पर बुधवार को फायरिंग हो गई।बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी और समर्थकों को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग हुई और इसका आरोप सोनू और मोनू गैंग पर लग रहा है। हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष यानि सोनू कुमार (Sonu Kumar) का बयान सामने आया है। इनके मुताबिक अनंत सिंह (Anant Singh) अपने लोगों के साथ उनके घर में आए थे। उस समय वो अपने खेत पर काम कर रहे थे। सोनू कुमार (Sonu Kumar) ने कहा कि जब मैं वापस आया तो देखा कि वे यहां गाली-गलौज कर रहे हैं और फायरिंग कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया, उसके बाद वे यहां से चले गए। सोनू कुमार (Sonu Kumar) ने कहा कि अनंत सिंह (Anant Singh)उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। ये राजनीतिक साजिश है।

#anantsingh #Mokmanews #sonukumar #mokama #biharcrime #cmnitishkumar

~HT.97~CO.360~GR.125~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS