किसानों के आंदोलन को लेकर दिए Rahul Gandhi के बयान पर Anil Vij ने किया पलटवार

IANS INDIA 2024-12-08

Views 6

अंबाला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के किसानों के समर्थन में दिए बयान पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि बहुत देर कर दी समझ आते आते। विज ने राहुल गांधी पर उलटा सवाल दाग दिया और पूछा कि उन्होंने अपने राज में क्या किया। बीजेपी ने हरियाणा में सारी फसलों का एमएसपी दे दिया, जबकि कांग्रेस नहीं दे पाई। सिर्फ भाषण से पेट नहीं भरता कुछ करना पड़ता है। वहीं कुमारी शैलजा और दीपक बाबरिया पर भी विज ने पलटवार किया।

#anilvij #haryanaminister #rahulgandhi #farmers #ambala #haryananews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS