PM Modi ने Suvarna Karyakar Mahotsav में कार्यकरों के सेवाभाव को लेकर कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-12-07

Views 4

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर सुवर्ण महोत्सव भगवान स्वामीनारायण की मानवीय शिक्षाओं का महोत्सव है। ये सेवा के उन दशकों की गौरव गाथा है जिसने लाखों करोड़ों लोगों का जीवन बदला, ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने बाप्स के सेवा अभियानों को इतने करीब से देखा है, मुझे उनसे जुड़ने का अवसर मिला है। भुज में भूकंप से हुई तबाही के बाद के हालात हों, नर नारायण नगर का पुनर्निर्माण हो, चाहे केरल की बाढ़ हो या उत्तराखंड में भूस्खलन की पीड़ा हो या फिर कोरोना जैसी महामारी की आपदा हमारे कार्यकर साथी हर जगह परिवार भाव से खड़े होते हैं। करुणा भाव से सबकी सेवा करते हैं। कोविड काल में किस तरह BAPS मंदिर सेवा केंद्रों में बदल गए थे।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #ahmedabad #suvarnakaryakarmahotsav #baps #swaminarayansansthan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS