PM Modi ने नए Criminal Laws बनाने के पीछे की बताई वजह

IANS INDIA 2024-12-03

Views 1

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि इन फैसलों पर देशभर में अधिक से अधिक चर्चा हो ताकि हर भारतीय को यह एहसास हो कि न्याय पाने की उनकी ताकत कितनी बढ़ गई है। इससे अपराधियों को भी एहसास होगा कि तारीख पर तारीख के दिन अब लद गए हैं। कानून और नियम तभी कारगर होते हैं जब वे समय के अनुकूल हों। आज दुनिया तेजी से बदल रही है। अपराध और अपराधियों के तरीके भी बदल गए हैं। ऐसे में 19वीं सदी की व्यवस्था कैसे व्यावहारिक रह सकती थीं? इसलिए हमने इन कानूनों को भारतीय बनाने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक भी बनाया है।


#pmmodi #bjp #chandigarh #punjab #pec #narendramodi #criminallaw #law #maachandi #constitution #constitutionofindia #india #amitshah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS