26 को राजसमंद में रहेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, दौरे की तैयारियां शुरू

Patrika 2024-10-23

Views 27

राजसमंद. 26 अक्टूबर को भिक्षु निलयम में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। जिस पर उनका कार्यक्रम में भाग लेना प्रस्तावित है। मंगलवार को जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर सहित अन्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जेके हेलीपेड पहुंचे और तैयारियां देखी। इस दौरान कलक्टर और एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके मुख्यमंत्री के आगमन, प्रस्थान, यातायात, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया। किरण माहेश्वरी स्मृति मंच का गठन 29 अक्टूबर 2021 को किया गया था। मंच द्वारा उनके सपनों को साकार करने के लिए जनसेवा, प्रतिभाओं का प्रोत्साहन, पर्यावरण संरक्षण, महिला शिक्षा आदि क्षेत्र में काम किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS