दिवाली से पहले आसमां की सफाई, एक्यूआई 100 के नीचे आया

Patrika 2024-10-22

Views 33

जोधपुर. दिवाली से पहले पश्चिमी विक्षोभ के बादलों ने बीती शाम आसमां की अच्छी खासी सफाई कर डाली। बारिश के कारण धूल कण, गैसें और अन्य हानिकारक तत्व बहकर निकल गए, जिससे आबोहवा शुद्ध हो गई। एक सप्ताह बाद जोधपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के नीचे आकर 76 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर मापा गया। वायु प्रदूषण कम होने से शहरवासियाें को काफी राहत मिली। सूर्यनगरी में सोमवार शाम के बाद हल्की से लेकर मध्यम बरसात हुई थी, जिसके चलते वायु प्रदूषक बरसाती पानी के साथ बह गए। बारिश के कारण बीती रात मौसम में भी गुलाबी सर्दी बनी रही। मंगलवार सुबह तापमान 22.1 डिग्री रहा। दिन में धूप निकली, लेकिन तपिश का अहसास नहीं हुआ। दोपहर में पारा 34.4 डिग्री रहा जो सामान्य से डेढ डिग्री कम था। तापमान में गिरावट और हवा में नमी होने से दिन खुशनुमा बना रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS