PM Modi की बनाई आधुनिक GIFT City का स्पेशल Automated Waste Collection Plant

IANS INDIA 2024-09-17

Views 4

आपने हर सुबह लोगों के घर से कचरे को कूड़ा स्टोरेज तक ले जाने वाली गाड़ियों को जरूर देखा होगा लेकिन हम आपको देश की एक ऐसी स्मार्ट सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां न कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है और न ही कोई सफाई कर्मी कूड़ा उठाते हुए दिखाई देता है। इस स्मार्ट सिटी को गिफ्ट सिटी के नाम से भी जाना जाता है। ये गिफ्ट सिटी गुजरात के गांधीनगर में डेवेलप हो रही है। गांधीनगर के पास 886 एकड़ में बनी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानि गिफ्ट सिटी को देश के पहले इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर के तौर पर बनाया गया है।

#gujarat #gandhinagar #giftcity #pmnarendramodi #automatedwastecollectionplant

Share This Video


Download

  
Report form