Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (aap) की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। सोमवार सुबह ही अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि ईडी की टीम उनके घर पहुंची है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी। और ठीक ऐसा ही हुआ। इस पर ओखला के मुस्लिम भड़कते नजर आए। और उन्होंने बीजेपी और ईडी, सीबीआई और मोदी सरकार साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधा। सुनिए क्या कहा।
#AmanautllahkhanArrest #Muslimsonbjp #muslimsangryonpmmodi #Jamianagarmuslims #muslimsonhindumuslims #EDRaidonamanatullahkhan #AAPMLA #amanatullahkhanedraid #BJP
~PR.85~ED.110~GR.125~HT.96~