Lok Janshakti Party (Ram Vilas) की सांसद Shambhavi Chaudhary ने विपक्ष पर लगाया समय बर्बाद करने का आरोप

IANS INDIA 2024-06-29

Views 48

बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, हम मानते हैं कि विपक्ष ने सबका समय बर्बाद किया है जब हम बहुत मेहनत करके सदस्यता जीतते हैं, चुनाव जीत कर जब सदन में पहुंचते हैं तो हमारा समय बर्बाद होता है, उन्होंने कहा हम एक अच्छी चर्चा कर सकते थे. कार्यवाही के दौरान विपक्ष के द्वारा स्पीकर के साथ की गई बदतमीजी पर शांभवी चौधरी ने कहा, इसकी वजह से पूरे बिहार को शर्मिंदगी देखने पड़ती है कि किस तरह से वो स्पीकर के साथ बदतमीजी करते हैं ये सब नहीं होना चाहिए. वहीं उन्होंने नीट मामले पर कहा, नीट को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और कुछ गिरफ्तारी भी हुई है. सरकार के लिए यह मुद्दा महत्वपूर्ण है. सरकार इसको लेकर बहुत गंभीर है.

#LokSabha #Parliament #LokJanshaktiParty(R) #ShambhaviChaudhary #LJP(R) #ChiragPaswan #LokSabahSession

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS