अमिताभ को ब्रेक देने के पहले किसने पूछा- तुम फिल्मों में रिजेक्ट क्यों हुए?

The Sootr 2022-06-11

Views 12

आज बात एक एक मशहूर डिरेक्टर, राइटर, स्क्रिप्ट राइटर और भी जाने क्या-क्या थे, वो थे ख्वाजा अहमद अब्बास। अब्बास साहब 7 जून 1914 को पानीपत में पैदा हुए थे। 1 जून 1987 को उनका मुंबई में निधन हुआ। मतलब अब्बास जून में ही धरती पर आए और जून में ही धरती से रुखसत हुए। अब्बास साहब कमाल की शख्सियत थे। अब्बास ने राज कपूर के लिए ‘आवारा’, ‘श्री-420’, ‘मेरा नाम जोकर’, जागते रहो, और ‘बॉबी’ लिखी है। जब बॉबी लिखी, तब वो 57-58 साल के रहे होंगे, लेकिन कहानी यंग जेनरेशन के लिए लिखी। आदमी उम्र के आंकड़े से नहीं, विचारों से युवा होता है। आज की कहानी है- मामू का सुपरस्टार।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS