'पोर्ट ऑफ स्पेन' जाने वाले सांसदों की लिस्ट से ऐन वक्त पर हटा दिया गया था योगी आदित्यनाथ का नाम

Jansatta 2022-05-24

Views 61

Siyasi Kissa CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम (Chief Minister of UP) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जीवन में ऐसे कई मौके आये, जब लगा कि मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। फिर चाहे उन पर दंगों में शामिल होने के मुकदमे हो या पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी(Internal Factionalism)...मगर हर बार सीएम योगी (CM Yogi) एक विजेता की तरह चुनौतियों से उभरकर निकले...एक मीडिया इंटरव्यू (Media Interview) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उस घटना का ज़िक्र किया, जब तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने उन्हें पहले 'त्रिनिदाद एंड टोबैगो' (Trinidad and Tobago) की यात्रा करने वाले सांसदों की लिस्ट (List) में शामिल किया, फिर अचानक से विदेश मंत्रालय ने उनका नाम काट दिया, इस घटना का ज़िक्र योगी पर लिखी गई कुछ किताबों में भी मिलता है...सियासी किस्से में आज बात उसी 'पोर्ट ऑफ स्पेन' (Port Of Spain ) वाली दास्तान की...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS