Zojila and Z-Morh Tunnel: श्रीनगर से लद्दाख जाना होगा और आसान, समय से पहले जेड मोड़ और जोजिला टनल पूरा करने के निर्देश

NewsNation 2021-09-29

Views 3

Zojila and Z-Morh Tunnel: सर्दियों में मौसम में भारी बर्फबारी से श्रीनगर से सोनमर्ग और आगे लेह लद्दाख का रास्ता बर्फ के चलते चार से पांच महीने बंद हो जाता है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने बर्फबारी में भी देश से जोड़ने के लिए नए रास्ते बना रही है, जिसमें करीब 7 किलोमीटर और 13 किलोमीटर लंबे दो टनल बना रही है. इसे सर्दियों में बर्फबारी में के चलते सोनमर्ग, द्रास, कारगिल, लेह और लद्दाख संपर्क नहीं टूटेगा. इस प्रोजेक्ट का जायज़ा लेने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री पहुंचे थे.#ZojilaTunnel #Z-MorhTunnel #Jammukashmir 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS