राप्ती की कटान से मल्हीपुर-भिनगा मार्ग छतिग्रस्त, प्रशासन बैठा मौन

Patrika 2020-08-04

Views 17

राप्ती की कटान से मल्हीपुर-भिनगा मार्ग छतिग्रस्त, प्रशासन बैठा मौन
#lockdown #rapti #Nadi #pareshan #prasasan #maun #roadblock
श्रावस्ती. जिले में राप्ती नदी का बढ़ता घटता जलस्तर लोगों के लिए संकट बना हुआ है। जहां एक तरफ राप्ती का जल स्तर बढ़ने पर सीमावर्ती इलाके के दर्जनभर गांवों में पानी घुस जाता है जिससे लोगों को परेशानिययों का सामना करना पड़ता है वहीं राप्ती का जलस्तर घटने पर राप्ती नदी तेजी से कटान करना शुरू कर देती है। जिसकी वजह से कई किसानों की फसलें भी बर्बाद हो जाती हैं। कई आशियानों को भी ग्रामीणों को उजाड़ना पड़ता है। मौजूदा समय राप्ती में कटान तेजी से हो रहा है। जिसकी वजह से मल्हीपुर भिनगा मार्ग उसकी जद में है और आधी सड़क कट भी चुकी है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि आज रात तक मार्ग पूरी तरह कट जाएगा। जिसके बाद मल्हीपुर भिनगा मार्ग का आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राप्ती तेज गति से कटान कर रही है इसके बावजूद कोई भी प्रशानिक अमला मौके पर स्थिति का जायजा लेने नही पहुंचा है। मल्हीपुर निवासी प्रह्लाद सिंह बताते हैं कि राप्ती तेजी से कटान कर रही है और हो सकता है कि बुधवार सुबह तक मल्हीपुर भिनगा मार्ग पूरी तरह कट भी जाये। हम लोग काफी समय से प्रशासन को सूचित कर रहे हैं मगर कोई सुनने वाला नही है प्रशासन शायद पूरी सड़क कटने का इंतजार कर रही है। वहीं इस संबंध में एडीएम योगानंद पांडेय बताते हैं कि राप्ती की कटान तेज होने के कारण मल्हीपुर भिनगा मार्ग बीच मे मधवापुर के पास कुछ कट गई है। जानकारी मिली थी मैं आज स्वयं मौके पर गया था स्थिति का जायजा लिया है। पीडब्ल्यूडी उस पर काम कर रहा है। जिससे कि लोगो का आवागमन बाधित न हो।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS