पुलिस की इनोवा कार असंतुलित होकर खाई में पलटी

Bulletin 2020-07-18

Views 10

झांसी कानपुर हाईवे पर एक पुलिस की इनोवा कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दरअसल मामला मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौंद के पास नेशनल हाईवे 27 का है। जहां कानपुर से झांसी की ओर जा रही एक इनोवा कार सुबह असंतुलित होकर खाई में पलट गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मोठ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोठ कोतवाल भीमसेन पौनिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई में पलटी कार से बाहर निकाला। मोठ कोतवाल के मुताबिक एसआई मनोज पाटिल, एसआई मंसूर अहमद, सिपाही प्रबल प्रताप अंकुर भदोरिया और दो अन्य प्राइवेट दो अन्य युवक अफ्फान और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान झांसी में एसआई मनोज पाटिल ने दम तोड़ दिया। वही घटना के बाद पुलिसकर्मियों को झांसी अस्पताल में तो भर्ती करा गया दिया गया, लेकिन मौके पर पलटी इनोवा कार से पुलिस के असलहा गुम हो गया। वही खाई में पानी भरे होने के कारण असलहा के गुम होने के बाद पूरे पुलिस महकमे ने काफी खोजबीन की, जब असलहा की जानकारी नहीं लगी तो कानपुर से पुलिस विभाग की टीम ने आकर कई घंटों खाई में भरे पानी को खाली करवाया और खोजने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी असलहा खाई से नहीं ढूंढा जा सका। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस को असलहा बरामद नहीं हुआ था, फिलहाल पुलिस खाई में भरे पानी को खाली करके ढूंढने की कोशिश में जुटी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS