ममतामयी श्री राधे गुरु मां भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंची श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर

Shri Radhe Maa 2020-02-27

Views 1

मानवता के आदर्शों का प्रतिनिधित्व है करते है भगवान श्री राम ः गुरु राधे मां

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में मुकेरिया में महंत बलदेव दास की अध्यक्षता में आयोजित शोभायात्रा में ममतामयी श्री राधे गुरु मां भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंची। इस दौरान विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। राधे मां ने भक्तों को आशीर्वाद दिया और श्री राम नवमी की बधाई देते हुए कहा कि प्रभू राम मानवता का प्रतिनिधित्व है। मानवता के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करते है। मर्यादाओं को एकांतित करते है और विवेक, त्याग तपस्या उसकी एक मिसाल हमारे बीच छोड़ कर गए है। देश का हर भक्त राम तो नहीं बन पाएगा, लेकिन अनाचार, दुराचार और अत्याचारके सामने हम जुटायू जैसी भूमिका तो ्दा कर सकते है। श्री राम भक्त के रग-रग में है। जन-जन में है मन है। प्रभू श्री राम हमें मानवता के रास्ते पर चलने की ताकत दे। उन्होंने कहा कि हमें सभी धर्मों का मान सत्कार करना चाहिए। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, भुपिंदर सिंह बंटी, हरजिंदर सिंह, नीशू, मेघा सिंह, मनीषा सिंह, राज, डॉ. जगदीश कश्यप, मनोज अग्रवाल, रुपिंदर भाटिया, जसविंदर भाटिया, जगमोहन गुप्ता, नकुल गुप्ता, अकुल गुप्ता, योगराज शर्मा, विजय ओहरी, डॉ सहगल, सोनी शर्मा, चंद्र मोहन, शिव कुमार, विशू कुंद्रा, भगवान दास, केसी राणा, रजिंदर शर्मा, कमल देव, मंगलेश कुमार व भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS