उन्नाव रेप केस: एसपी ने पीड़िता की बहन से कहा- यहां खड़े होकर फिल्म बनवा रही हो

Views 2

unnao case -victim-sister-demands-govt-job-sp-said-film-banwa-rahi-ho-yaha

उन्नाव। उन्नाव रेप पीड़िता के अंतिम संस्कार से पहले परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर अड़े हैं। पीड़िता की बहन का कहना है कि सीएम योगी के आने से पहले शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। न्यूज18 हिंदी की खबर के मुताबिक, इसी बीच मौके पर मौजूद एसपी ने पीड़िता की बहन से घर के अंदर चलकर बात करने के लिए कहा। जब वह नहीं मानी तो एसपी ने पीड़िता की बहन से गुस्से में कहा कि 'यहां खड़े होकर फिल्म बनवा रही हो'।

पीड़िता की बहन का भी कहना है कि जब तक सीएम योगी नहीं आएंगे तब तक वह शव के पास से वह नहीं हटेगी। पीड़िता की बहन ने सरकारी नौकरी की मांग की है। उसने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि उसे सरकारी नौकरी दी जाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS