मिसाल: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं ये ANM कार्यकर्ता, फिर भी 11 सालों से ऐसे कर रही लोगों की मदद

News18 Hindi 2019-07-26

Views 121

पिछले एक साल से ANM (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) पुष्पा तिग्गा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. फिर भी घोर नक्सल प्रभावित इलाका कुन्ना में वे अपनी सेवाए दे रही हैं. पुष्पा तिग्गा पिछले 11 सालों से यहां पदस्थ हैं और लोगों की मदद कर रही हैं. आवागमन का साधन नहीं होने के कारण आज भी वो 16 किमी. दूर कुकानार से साइकिल पर आना-जाना करती है. मालूम हो कि कुन्ना ऐसा इलाका है जहां हर साल कोई न कोई बीमारी महामारी का रूप ले ही लेती है. ऐसे इलाके में पदस्थ इस स्वास्थ्य कार्यकर्ता को गांव वाले भी जाने नहीं देना चाहते. बीमार होने के बावजूद आज भी वे अपनी सेवाएं दे रही हैं. बतातें है कि ये नर्स अभी तक 50 डिलवरी भी करवा चुकी हैं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS