Radhe Maa - श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसाइटी ने लगाया निशुल्क जाँच एवं रक्तदान शिविर

MINAL CHAVAN 2019-02-15

Views 28

श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर का आयोजन मैं महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मौके पर श्री राधे माँ जी ने कहा कि "रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं.रक्तदान करने वाले के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता,बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है.रक्तदान से मिलें रक्त से किसी की जिन्दगी बचाया जा सकता है. व्यक्ति को जिस तरह पानी की एक बूँद अमृत तुल्य जीवन दायिनी होती है, उसी प्रकार एक बूँद रक्त भी किसी के लिए नवजीवन का तोहफा दे सकती है। यह वही समझ सकता है जिसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान के इसी महत्व को समजे".

जरूरतमंद लोगों को खून उपलब्ध कराने व खून की कमी से किसी की मौत न हो। इसी सोच को साकार करने को लेकर श्री राधे माँ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कियाथा।

Patients suffering treatment for injuries suffered during an accident often rely on donated blood to save their lives.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS