Flood water spread in thirty new villages of Sidhwaliya and Baikunthpur

Hindustan Live 2018-02-16

Views 0

नेपाल के तराई इलाके व गंडक के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के थमने व वाल्मिकी नगर गंडक बराज से पानी का डिस्चार्ज कम होने से बाढ़ की स्थिति सुधर रही है। लेकिन सारण तटबंध के कई जगहों पर टूट जाने से सिधवलिया व बैकुंठपुर प्रखंडों के एक दर्जन से अधिक नए पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके चलते प्रभावित गांवों में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form