Rahul Gandhi's Khat Sabha in Deoria After Rally Loot for Khaat video

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर से शुरू हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये माफ किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है।

उन्होंने कहा, 'संसद में मैंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे थे लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। मैंने उनसे पूछा था कि जो दाल किसान 40 रुपयों में बेचता है, वह 200 रुपयों में क्यों बिकती है?' प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा वे किसानों के सवाल पर नहीं बोलते हैं। इसके अलावा वे किसानों पर ध्यान भी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा, 'किसानों की बात प्रधानमंत्री तक हम पहुंचाएंगे।' राहुल गांधी ने रैली में आए किसानों का शुक्रिया अदा किया।

बता दें कि महायात्रा के दौरान कांग्रेस नेता अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए 225 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह यात्रा पिछले महीने के शुरू में सोनिया गांधी के सफल रोड शो और राज्य के विभिन्न जिलों में राज्य के पार्टी नेताओं की दो यात्राओं के बाद हो रही है ।

रैली के बाद खाट के लिए मची मारामारी
राहुल गांधी की रैली के बाद रैली स्थल पर खाट घर ले जाने के लिए मारामारी मच गई। रैली में आए लोग खाट उठाकर घर ले जाने लगे। इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई। रैली के लिए तकरीबन दो हजार खाट मंगाई गई थीं।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-congress-vice-president-rahul-gandhi-target-pm-modi-in-kisan-yatra--557309.html

Share This Video


Download

  
Report form