Gurgaon basai flyover have Big hole people face heavy traffic jam

Hindustan Live 2018-02-08

Views 11

सोमवार की शाम बसई फ्लाईओवर पर छेद हो गया और फ्लाईओवर में जहां छेद हुआ उसका मलवा नीचे गुजर रही रेलवे लाइन पर गिरा। इस खबर को फैलने के बाद सोमवार की शाम 6 बजे से रात 8.30 बजे तक बसई फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस कर्मियों ने जहां छेद हुआ था वहां पुलिस का बैरियर लगा दिया। फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोगों को आरोप है कि फ्लाईओवर के निर्माण के समय ही काफी अनियमितता बरती गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form