मारपीट में एक भाई की हो गई मौत तो वहीं दूसरे को बाल्टी लगाकर रोकना पड़ा खून

Views 282

raebareli one brother died and one is seriously injured in fight for land dispute in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के सादीपुर कोटवा ग्राम में दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुई मारपीट में बड़े भाई की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा गया। घायल के सिर से खून इतनी ज्यादा मात्रा में बह रहा था कि खून को समेटने के लिए बाल्टी लगानी पड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सादीपुर कोटवा ग्राम का है, जहां के निवासी शंकर लाल 82 वर्ष आज सुबह अपनी जमीन को देखने जा रहे थे। वहां पहले से मौजूद श्यामू रामू, सूरजपाल ने उनको रोक लिया और झगड़ा करने लगे। इस पर शंकर लाल ने उनका विरोध किया। जिसके बाद तीनों लोगों ने उनपर कुल्हाड़ी ,लाठियों से हमला कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS